*इटली जैसे हालात नही बन जाए, माँ अहिल्या की नगरी के*

*इटली जैसे हालात नही बन जाए, माँ अहिल्या की नगरी के*


इटली में लॉकडाउन खुलने के बाद वहां की जनता ने जो गलतियां की थी हम उसे ही दोहरा रहे हैं, लॉकडाउन खुलने के बाद इटली की जनता ने सारे नियम ताक पर रख दिये थे,लोग सोशल डिस्टेंसिंग भूलकर घूमने फिरने लगे थे पिकनिक मनाने लगे थे,पार्टियाँ करने लगे थे बगैर मास्क लगाए घरों के बाहर निकल पड़े थे ।


इटली की सरकार ने जो लॉकडाउन लगाया था उस पर पानी फेर दिया था वहां की जनता ने जिसके बाद इटली की जनता ने जो भुगता वो सबके सामने है और आज हम इंदौरवासी भी इटली की राह पर चल पड़े हैं ।अब भी वक़्त है अपनी गलती सुधार लें वरना भुगतान भुगतने के लिए तैयार रहना होगा स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में इटली सम्पूर्ण विश्व मे दूसरे नम्बर पर आता है इतनी आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं है वहां पर फिर भी वहां महामारी ने कितना खतरनाक तांडव मचाया ये पूरी दुनिया ने देखा । अब हमारे यहां की स्वास्थ्य सेवाएं देख लो क्या हालत है इसलिए सावधानी बहुत ज़रूरी है लापरवाही जान जोखिम में डाल सकती है ।


सम्भल जाओ भाइयों सम्भल जाओ