संपुर्ण विश्व में इंदौर का गौरव कायम हुआ - कलेक्टर मनीष सिंह


कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि इंदौर शहर के जागरुक नागरीक जन -प्रतिनिधी, तात्कालिन महापौर , तात्कालिन आयुक्त आशिष सिंह, एवं सफाई क र्मचारियो की मेहनत का नतीजा है जिससे इंदौर चौथी बार नंबर वन पर आया है। इंदौर शहर के नागरीको ने स्वच्छा के अदब को जनआंदोलन के रुप में लेकर इस शहर का मान सम्मान एवं गौरव संपुर्ण विश्व में कायम किया है ।