*निगम आयुक्त ने सेट पर 6 बार दिए आदेश- किसी भी तरह की चालानी कार्रवाई या स्पॉट फाइन नहीं करे*


 


इंदौर। निगम कर्मचारियों द्वारा व्यवसायिक संस्थानों और ठेला गुमटी पर छापामार कार्यवाही किए जाने के बाद निगम की काफी फजीहत हुई। इसे लेकर पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे पूर्व एमआईसी सदस्य दिलीप शर्मा और पूर्व पार्षद संजय कटारिया ने आपत्ति ली थी। इसे देखते हुए आयुक्त द्वारा ठेले वालों और अन्य छोटे-मोटे दुकानदारों पर स्पॉट फाइन की कार्यवाही नहीं करने के निर्देश सोमवार को दिए गए थे । लेकिन आज स्वयं निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने निगम सेट पर 6 बार निगम अधिकारियों और कर्मचारियों को किसी भी तरह के इस स्पॉट फाइन और चालानी कार्यवाही नहीं करने के निर्देश दिए। कहा जा रहा है कि आज जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में इस मुद्दे के उठने की संभावना व्यक्त की जा रही थी। जिसे देखते हुए ही निगम आयुक्त ने पहले ही पूरी तरह से स्पॉट फाइन पर विराम लगा दिया।