*बिना कारण घरों से बाहर निकलने वाले डंडे खाने के लिए रहे तैयार - मनीष सिंह इंदौर कलेक्टर*

कलेक्टर मनीष सिंह का बयान 


*लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्ती। बिना कारण घरों से बाहर निकलने वाले डंडे खाने के लिए रहे तैयार*


*कल से पुलिस करेगी और सख्ती*



आकंड़े बढ़ने पर चिंता करने की आवश्यकता नही थी और कम होने और लापरवाही करने की जरूरत नही है। शहर की 99 प्रतिशत जनता  लॉक डाउन का पालन कर रही है ।एक प्रतिशत उलंघन कर रहे है, जिसके  कारण 99 प्रतिशत खतरे में पड़ जाएंगे। शहर की स्थिति सामान्य होने की और है ऐसे में इस तरह की लापरवाही महंगी  पड़ेगी